Header Ads

सबसे तेज खबर

8 से 15 तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन

गौरव जैन 


रामपुर। श्री मद भागवत कथा का आयोजन 8 से 15 सितंबर तक नई चंपा कुँवर मार्किट गांधी समाधि में किया जा रहा है। श्री शिव कुमार शास्त्री द्वारा अपने श्री मुख से कथा का वाचन किया जाएगा।  इस उपलक्ष्य में आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा शिव मंदिर इंद्रा कालोनी से निकाली गई और चंपा कुँवर धर्मशाला कथा स्थल पर समापन किया गया। कलश यात्रा में महिलाओं और भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा में प्राची, प्रतिभा अग्रवाल, मोक्षी, मोनिका, पूजा, नेहा, निशा, नीलम, मधु अग्रवाल, मीनू, मंजू शर्मा, संध्या, पूनम अग्रवाल, प्रेमलता, वीना अग्रवाल, नेहा मित्तल, अंशिका अग्रवाल, मिथलेश, पारुल, वैशाली, सोनिया, शिवांगी, संध्या, उर्मिला, बबिता, माधुरी, राधा आदि महिलाएं सम्मिलित रही। वही दीपक जिंदल, मोहित अग्रवाल, सी. ऐ. सजल अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, पंकज रस्तौगी, गौरव अग्रवाल, अशोक जिंदल, संजीव अग्रवाल आदि यात्रा में उपस्तिथ रहे।

No comments

Powered by Blogger.