ऑपरेशन परवाह में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी ने सोशल मीडिया सेल के कर्मियो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गौरव जैन
रामपुर। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के निर्देशन में दिनांक 19 अप्रेल 2025 से 19 मई 2025 तक जोन बरेली में चले डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान ऑपरेशन परवाह में जनपद रामपुर ने बरेली जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा सोशल मीडिया टीम जनपद रामपुर को दिनांक 12.06.2025 को जोन कार्यालय बरेली पर सम्मानित किया गया था।
सोशल मीडिया मीडिया सेल के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया सेल के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, सोशल मीडिया सेल के कर्मियों को मन और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सोशल मीडिया अफवाहों से लड़ने और आमजन को जागरूक करने का सबसे अच्छा तरीका है, सही और रचनात्मक जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना। उन्होंने कहा कि बरेली जोन पुलिस ने कैंपेन चलाकर सड़क सुरक्षा के संदेश को एक करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचाया गया। इससे सोशल मीडिया पर नेगेटिव नेरेटिव सेट करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकेगा। उनकी अफवाहों की उड़ान के अरमानों को कुचला जा सकेगा। कैंपेन लोगों तक सही बात पहुंचाने में मददगार बनेगी ।
वॉट्सएप ग्रुप और फील्ड एक्टिविटी से बनी प्रभावी रणनीति
रामपुर के सोशल मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभियान की शुरुआत थाना स्तर पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति से हुई एवं पुलिस की टीमों ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, खेल मैदान और सामाजिक आयोजनों में जाकर लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया। साथ ही, सोशल मीडिया पर आकर्षक क्रिएटिव्स और स्लोगन के जरिए विशेष रूप से युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 अप्रेल से 19 मई 2025 तक चले परवाह अभियान को 1,00,50,530 डिजिटल व्यूज और 10,41,943 सोशल मीडिया इंटरैक्शन (लाइक, शेयर व रिप्लाई) प्राप्त हुए। इस अभियान में 5785 पोस्ट, 1828 पोस्टर, 2618 टेम्पलेट्स, 210 पेपर कटिंग्स और 1144 वीडियो का प्रयोग किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में निरीक्षक जयवीर सिंह, उप निरीक्षक अजय शर्मा, कम्पयूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी विपिन कुमार, मुख्य आरक्षी अनिल गिल, मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार, मुख्य आरक्षी अमित कुमार, मुख्य आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी अंकुर तोमर, आरक्षी रजनीश सिंह, आरक्षी शशिपाल, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी सुमित कुमार(यातायात), महिला आरक्षी शालिनी चौहान शामिल रहे।
No comments