जैन समाज की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, समारोह में उमड़ा समाज का उत्साह
गौरव जैन
रामपुर। 29 जून 2025 की शाम जैन मंदिर परिसर एक ऐतिहासिक और गरिमामय अवसर का साक्षी बना, जहां जैन समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने विधिवत शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
इस आयोजन की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी एडवोकेट पंकज जैन ने की, जिन्होंने नवचयनित पदाधिकारियों को दायित्वों की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट प्रमोद कुमार जैन, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र जैन सेठी, महामंत्री कस्तूर चंद जैन, कोषाध्यक्ष अविरल जैन, मंत्री मनोज कुमार जैन, शिक्षा मंत्री दिनेश जैन सेठी, बाग मंत्री समर्पण जैन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिद्धांत जैन, धर्मशाला एवं भंडार मंत्री अंकुर जैन शामिल रहे।
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद कुमार जैन ने 12 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसे चुनाव अधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। घोषित कार्यकारिणी में डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जैन, एड. पंकज जैन, जितेंद्र कुमार जैन, डॉ. प्रदीप कुमार जैन, भारत भूषण जैन 'रारा', अनिल कुमार जैन, रजत राज जैन, गौरव जैन, राहुल जैन, अमन जैन सेठी, विवेक जैन खंडेलवाल और संजय जैन को शामिल किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर समाज के वरिष्ठजन और गणमान्य नागरिक जैसे चौधरी विमल कुमार जैन, विनोद बिहारी जैन, दिनेश कुमार जैन खंडेलवाल, सुभाष चंद्र जैन, श्रेयांस कुमार जैन, राकेश कुमार जैन, महेश चंद जैन, नितिन कुमार जैन, एडवोकेट प्रदीप जैन, राजीव जैन, सुरेश जैन, अंकित जैन, विशाल जैन, आशीष जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
समारोह के अंत में सभी ने समाज के समग्र विकास, धार्मिक, शैक्षिक एवं सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। नई टीम के गठन को लेकर समाज में उत्साह का वातावरण है और लोगों को उनसे नए और प्रभावशाली कार्यों की उम्मीद है।
सेवा मंडल ग्रुप जैन मंदिर फूटा महल रामपुर की तरफ से सभी पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण के बाद स्वागत फूल माला और पटका पहना कर किया गया।
No comments