Header Ads

सबसे तेज खबर

छोटी दीपावली पर धूम डेकोरेशन की चमक से दमक उठा बाजार, अमान खान की सजावट बनी चर्चा का केंद्र

गौरव जैन

रामपुर। छोटी दीपावली की जगमगाहट में इस बार अगर किसी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, तो वह थे धूम डेकोरेशन के अमान खान। मिस्टन गंज से लेकर जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल रोड और पूरे सराफा बाजार तक अमान खान की सजावट ने दीपों के इस पर्व को और भी शानदार बना दिया। रंग-बिरंगी झालरों, झूमरों और आकर्षक लाइटिंग से सजे बाजारों ने देखने वालों का दिल जीत लिया।

रोशनी की धूम से नहाया पूरा बाजार

जैसे ही सूरज ढला, अमान खान की सजावट में डूबा रामपुर का मिस्तन गंज क्षेत्र किसी परियों की नगरी जैसा नजर आने लगा। सड़कों के दोनों ओर लगी लाइटों की लड़ियाँ और ऊपर झूलते रंगीन झूमर शाम होते ही आसमान में सितारों जैसी चमक बिखेर रहे थे। सराफा बाजार की गलियाँ तो इतनी सुंदर रोशनी में नहाई हुई थीं कि वहां कदम रखते ही लोग मोबाइल निकालकर तस्वीरें खींचने लगे।

लोगों ने की जमकर तारीफ, कहा हर साल कुछ नया करते हैं अमान खान

अमान खान पिछले कई वर्षों से रामपुर के मुख्य बाजारों की सजावट का जिम्मा संभालते आ रहे हैं। उनकी क्रिएटिव सोच और बारीकी से की गई डेकोरेशन के कारण हर बार बाजार की खूबसूरती और बढ़ जाती है। स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों ने इस बार भी उनके काम की खूब सराहना की। कई दुकानदारों ने कहा कि अमान भाई की सजावट से दीपावली की रौनक दोगुनी हो जाती है, उनकी मेहनत और लगन वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

सजावट बनी आकर्षण का केंद्र, बढ़ी लोगों की भीड़


डेकोरेशन की भव्यता का आलम यह रहा कि लोग खरीदारी के साथ-साथ सिर्फ सजावट देखने भी पहुंचे। बच्चे रंगीन लाइटों से सजाई गई सड़कों पर खुशी से झूमते नजर आए, वहीं युवाओं ने सोशल मीडिया पर अमान खान की लाइटिंग की तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर किए।

अमान खान बोले हर साल कोशिश रहती है कि रामपुर पहले से ज्यादा रोशन दिखे

अमान खान ने बताया कि उनकी टीम कई दिनों से बाजारों की सजावट में लगी रही। उन्होंने कहा मेरे लिए यह सिर्फ काम नहीं, बल्कि रामपुर की खूबसूरती और परंपरा को जगमग बनाए रखने की जिम्मेदारी है। हर साल कुछ नया करने की कोशिश करता हूं ताकि लोगों को त्योहार का अलग अनुभव मिले।
इस बार दीपावली पर धूम डेकोरेशन की मेहनत और अमान खान की कला ने सचमुच रामपुर को रोशनी की नई पहचान दी है।

No comments

Powered by Blogger.