Header Ads

सबसे तेज खबर

रामलीला मैदान में उभरते गिटारिस्ट यश राजपूत ने बिखेरी सुरों की चमक

गौरव जैन

बरेली। सुभाष नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में रहने वाले यश राजपूत इन दिनों अपने हुनर से लोगों का दिल जीत रहे हैं। पिता रमेश राजपूत और माता प्रीति राजपूत के स्नेह से पले-बढ़े यश फिलहाल 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उनका मन पूरी तरह एक ही कला में रमता है गिटार। यही उनका शौक है और यही उनका शुरुआती पेशा भी बन चुका है।
यश गिटार बजाने की दुनिया में नए हैं, लेकिन उनकी उंगलियों में जो लय और सुर बसते हैं, वह उन्हें भीड़ से अलग पहचान देने लगे हैं। कल रामलीला मैदान में संजय अग्रवाल की पुत्री साक्षी अग्रवाल के महिला संगीत समारोह में यश ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। मंच संभालते ही उनकी धुनों ने ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे।
गीत समाप्त होते ही मैदान तालियों से गूंज उठा। उपस्थित सभी लोगों ने दिल खोलकर यश का हौसला बढ़ाया। उनकी इस बेहतरीन परफॉर्मेंस ने साबित कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। यश जैसे युवा कलाकार न केवल खुद आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि संगीत के प्रति नई पीढ़ी का रुझान भी बढ़ा रहे हैं।
भविष्य में यश किस ऊँचाई तक पहुँचेंगे, यह तो समय बताएगा, पर अभी के लिए इतना तय है कि गिटार की मधुर तारें उन्हें एक सुनहरे सफर की ओर इशारा कर रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.