राजकीय इण्टर कालेज की दीवार गिरी, खिड़कियों के शीशे टूटे, विद्यालय प्रशासन बेखबर
वरुण जैन
टांडा। नगर में रामपुर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पीछे कई दिनों पहले गिर गयी। भवन के कमरों की खिड़कियों के शीशे भी टूटे पड़े हैं लेकिन विद्यालय प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। विद्यालय प्रशासन की विद्यालय भवन के प्रति लापरवाही इनकी गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली को दर्शाती है।
योगी सरकार शिक्षा संस्थानों को लगातार प्रगति के मार्ग पर ले जाने की ओर अग्रसर है। सरकार में विद्यालयों की दुर्दशा को सुधारने में लगी हुई है। लेकिन जिनके पास विद्यालय के रख रखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे अपनी जिम्मेदारी से दूर हटते नजर आते हैं। ऐसे अधिकारी योगी सरकार की उपलब्धियों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि नगर में रामपुर मार्ग पर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज की दीवार को गिरे हुए काफी दिन बीत चुके हैं। इसके साथ ही कमरों में लगी खिड़कियों कर शीशे भी राहगीरों ने तोड़ दिए। दिन ब दिन विद्यालय भवन की हालत लगातार जर्जर हो रही है। जिससे विद्यालय के भवन को नुकसान हो रहा है। लेकिन विद्यालय प्रशासन बिल्कुल बेखबर है। मामले की जानकारी जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से की गई पहले तो उन्होंने किसी तरह के नुकसान होने से इंकार किया। लेकिन कुछ देर बाद बताया कि विद्यालय भवन की दीवार तो गिरी है लेकिन कब और कैसे गिरी इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। विद्यालय के प्रधानाचार्य की इस प्रकार की लापरवाही उनकी गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली को दर्शाती है। योगी सरकार में ऐसे अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं।
No comments