Header Ads

सबसे तेज खबर

05 जुलाई से जनपद में वृहद पौधरोपण किया जाएगा: जिलाधिकारी

गौरव जैन



रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक सभागार में सभी ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक संपन्न हुई।
 बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सचिवों को कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ-साथ संचारी रोगों के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं की रोकथाम के लिए बृहद स्तर पर अभियान चलाने तथा उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में नियमित रूप से साफ सफाई होनी चाहिए तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए गांव के हैंड पंप दुरुस्त होने चाहिए।  निगरानी समितियों को सक्रिय करें। 05 जुलाई से जनपद में वृहद पौधरोपण किया जाएगा जिसमें प्रत्येक सचिव की यह जिम्मेदारी है कि वे पौधरोपण कराने के साथ ही ग्रामीण जनों को उन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौपें ताकि पौधे सुरक्षित रह सकें।
श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा एवं जलाभिषेक पर पाबंदी लगाई गई है तथा इस दौरान मंदिरों में मंदिर प्रबंधन समिति के 5 सदस्यों के अलावा अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णता वर्जित रहेगा ताकि कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके परंतु इस दौरान सभी ग्राम पंचायत सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामों में स्थित मंदिरों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी  वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.