Header Ads

सबसे तेज खबर

मिस्टन गंज स्थित शिवओम रस्तोगी की दुकान एवं टेबल बेकरी पर की औचक छापेमारी

गौरव जैन

रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी राजेश कुमार अग्रहरी ने अपनी टीम के साथ शहर के मिस्टन गंज स्थित शिवओम रस्तोगी की दुकान एवं टेबल बेकरी पर औचक छापेमारी की कार्यवाही की।
 अभिहित अधिकारी ने बताया कि शिवओम रस्तोगी की दुकान पर मसाले में रंग मिलावट करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर छापेमारी के दौरान प्राप्त सैंपल जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब को भेज दिया गया है इसके अलावा टेबल बेकरी में जीरा, नमकीन, बिस्किट एवं चोको, लावा, केक आदि के सैंपल लेकर परीक्षण हेतु भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि सैंपल परीक्षण के उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.