Header Ads

सबसे तेज खबर

भाजपा बूथ अध्यक्ष ने चैयरमैन पर अभद्रता करने व जानलेवा धमकी का लगाया आरोप, एसपी ने सीओ स्वार को प्रकरण की जाँच कर कार्रवाई के दिये निर्देश

वरुण जैन

स्वार। क्षेत्र के उपनगर के चैयरमैन ने शिकायतों से क्षुब्ध भाजपा बूथ अध्यक्ष व सभासद को ऑफिस में बुलाकर जमकर अभद्रता शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि चैयरमैन ने भाजपा बूथ अध्यक्ष को जान से मारने की भी धमकी दे डाली। भाजपा बूथ अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ को मामले की जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामला क्षेत्र के उपनगर मसवासी नगर पंचायत का है। नगर में रहने वाले भाजपा के बूथ अध्यक्ष महेश भारद्वाज जो की नगर वार्ड सभासद के पद पर भी मौजूद हैं। नगर पंचायत में शासन विरोधी कार्रवाई को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष महेश भारद्वाज व चैयरमैन हरिओम मौर्य में मतभेद चल रहा था। जिसको लेकर सभासद ने जिलाधिकारी को शिकायतें भी की। जिससे क्षुब्ध चैयरमैन हरिओम मौर्य ने बीते शुक्रवार को महेश भारद्वाज को फोन कर कार्यालय बुलाया। बताया जा रहा है कि चैयरमैन ने भाजपा बूथ अध्यक्ष/ सभासद के साथ अभद्रता शुरू कर दी। बात यहाँ तक बढ़ गयी कि चैयरमैन ने भाजपा बूथ अध्यक्ष महेश भारद्वाज को जान से मार देने की भी धमकी दे डाली भाजपा बूथ अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने मामले की शिकायत ट्वीटर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम सहित पुलिस के आला अधिकारियों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से की। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सी ओ सत्यजीत गुप्ता को जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले की जानकारी पर चैयरमैन हरिओम मौर्य ने बताया कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। चैयरमैन ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

No comments

Powered by Blogger.