जिलाधिकारी ने फीता काटकर एलईडी का संचालन कराया प्रारंभ
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के साथ ही संचारी रोगों से बचाव के लिए नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है।
शहर के शाहबाद गेट पर जिला प्रशासन द्वारा एलईडी स्थापित कराई गई है जिसके माध्यम से प्रशासनिक स्तर से लोगों को वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने फीता काटकर एलईडी का संचालन प्रारंभ करवाया तथा कहा कि इससे लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी।
नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शाहबाद गेट पर स्थापित एलईडी की देखभाल एवं संचालन के लिए 02 कार्मिकों की तैनाती की गई है ताकि निर्बाध रूप से एलईडी का संचालन हो सके तथा लोग जन जागरूकता से जुड़े वीडियो देखकर कोविड-19 एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां अपना सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments