स्वार टांडा विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी उनके पति पन्नालाल सैनी सहित 25 ग्राम प्रधानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वरुण जैन
कोरोना महामारी में बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजन में भारी संख्या में जमा थे लोग
स्वार। कोरोना महामारी के समय मे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने स्वार टांडा विधानसभा से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी, उनके पति और भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष सहित पच्चीस ग्राम प्रधानों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव खरदिया स्थित केशव इंटर कालेज में जयंती समारोह के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की कालेज के प्रबंधक द्वारा कोई भी अनुमति नही ली गई थी। कार्यक्रम के फोटो फेस बुक पर भी पोस्ट किए गए थे। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को कालेज में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन एवं मौजूद भाजपा नेताओं सहित मौजूद ग्राम प्रधान व अन्य लोग बिना मास्क पहने मिले। कार्यक्रम की अनुमति भी नहीं ली गयी थी। पुलिस ने मामले की जानकारी से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर स्वार टांडा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहीं लक्ष्मी सैनी, उनके पति पन्ना लाल सैनी ,वर्तमान जिलाउपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी सहित 25 ग्राम प्रधानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एस आई अरविंद कुमार भट्ट ने कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग न बनाये रखने एवं मास्क न लगाएं जाने पर धारा 144 सीआई पी सी के आदेशों का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल रूम सिंह बघेल ने बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर कानून का उल्लंघन करने के मामले में भाजपा नेताओं सहित 25 प्रधानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
No comments