सीआरपीएफ द्वारा केम्स में लगाए गए 7 हज़ार पेड़ पौधे
गौरव जैन
रामपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रामपुर द्वारा बृहद अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 1-7-2020 से 7-7-2020 तक 1 सप्ताह का वृक्षारोपण महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 12-7-2020 को ग्रुप केंद्र में वृक्षारोपण वृहद स्तर पर पूर्ण उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप केंद्र के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों द्वारा सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कैम परिसर में वृक्षारोपण किया गया।जिसमें कैंप में उपस्थित लगभग 400 जवानों ने इस वर्ष का लक्ष्य 7000 पेड़ कैंपस ग्राम आगापुर, टिकट गंज और बफर जोन में लगाए गए और आगे भी भविष्य में वृक्षारोपण का कार्य कैंप में एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार चलता रहेगा। इस अवसर पर शाम चंद पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रुप केंद्र रामपुर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों को इस दिवस एवं हमारे जीवन में वृक्षों की उपयोगिता के संबंध में अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पौधों को लगाने के पश्चात इन्हें बड़ा करना एवं देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है इसके पश्चात जब पौधा बड़ा हो जाने पर यह स्वयं हमारी अपने आवरण की रक्षा करता है पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है पेड़ पौधे जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं ऐसे में पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल अदा करते हैं। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर डीके सिंह कमांडेंट, दीपक पुनिया सह कमांडेंट ,अभिमन्यु यादव सह कमांडेंट, महेश राम सह कमांडेंट, मनु तिवारी सह कमांडेंट के साथ अन्य अधिकारीगण अधीनस्थ अधिकारी वह जवानों ने भाग लिया।
No comments