Header Ads

सबसे तेज खबर

वृद्धजनों के गंदे मास्क देखकर अपर जिलाधिकारी ने इंचार्ज को लगाई फटकार

गौरव जैन


रामपुर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता तथा जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा ने वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्ध आश्रम में 54 वृद्धजन मिले। जिनके संबंध में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर ने इंचार्ज तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी से विस्तारपूर्वक पूछताछ की। केयरटेकर द्वारा वृद्ध जनों की गंभीरता पूर्वक देखभाल न किए जाने की शिकायत एवं परिसर में गंदगी पाई गई जिस पर उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
 प्रातः 5:00 बजे से 6:00 बजे तक योगा कराया जाता है परंतु यह सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है कि योग शिक्षक के द्वारा वृद्धाश्रम के लोगों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि वे नियमित रूप से योग कर सके तथा स्वस्थ रहें।
 कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत वृद्धजनों के गंदे मास्क देखकर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा इंचार्ज को फटकार लगाते हुए तत्काल साफ मास्क वितरित करने के लिए निर्देशित किया।
 परिसर में सैनिटाइजेशन की कार्यवाही भी संतोषजनक नहीं पाई गई। प्रत्येक कमरे में सैनिटाइजर की उपलब्धता होनी चाहिए थी परंतु सैनिटाइजर की भी पर्याप्त व्यवस्था इंचार्ज द्वारा नहीं कराई गई जिस पर अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि वे स्वयं समय-समय पर औचक निरीक्षण करके वृद्धजनों की बेहतर देखभाल के लिए जरूरी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं ताकि वृद्धजनों को वृद्ध आश्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

No comments

Powered by Blogger.