मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का किया आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में एन ए ए सी तथा एन बी ए के अंतर्गत एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दुसरे दिन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ नंदिता देब , हेड , डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन शिशुराम दास कॉलेज , कोलकाता यूनिवर्सिटी थी।
इस कार्यक्रम के पूर्वाह्न का शीर्षक टीचिंग मेथोडोलोग्य तथा अपराह्न का शीर्षक ब्लूम्स टेक्सोनोमी था। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के इस अवसर पर न सिर्फ जौहर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण उपस्तिथ रहे बल्कि पूरे देश के अनेक राज्यों के तथा यूनिवर्सिटीज से अतिथिगण तथा शिक्षकगण उपस्तिथ रह। सभी ने संवाद राउंड में पृश्न उत्तर सेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए बधाई दी। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के कन्वेनर प्रो राजेश यादव तथा अब्दुल अहद ने कार्यक्रम के आरम्भ में जौहर विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति तथा गुणवत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम के सेशन कोर्डिनेटर हारिस रऊफ ने सभी का स्वागत किया तथा डॉ गुलरेज़ निज़ामी ने अंत में सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो सुल्तान मोहम्मद खान रहे। इस अवसर पर डॉ अहमद अब्दुर रेहमान, डॉ स्वाति सिंह, डॉ पुलकित अग्रवाल, डॉ गुलफ्शा, सना परवीन, यासिर खान आदि उपस्तिथ रहे।
No comments