प्रदेश सरकार 3 महीने का बिजली के बिल माफ करें: रईस अहमद
फ़राज़ कलीम खाँ
केमरी। भारतीय किसान यूनियन अं के नगर कार्यालय केमरी पर पंचायत हुई। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महासचिव रईस अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दाम इतने बड़ा दिए हैं जिससे किसान व आम आदमी बहुत परेशान है केंद्र सरकार को चाहिए डीजल व पेट्रोल के दाम कम करे तथा प्रदेश सरकार लॉक डाउन के समय का 3 महीने का बिजली बिल माफ करे।
जिला महासचिव रईस अहमद ने कहा कि नगर पंचायत केमरी में सरकारी पैसे की लूट मचा रखी है, नगर पंचायत केमरी में सफाई नहीं हो पा रही है ,नाले भरे हुए हैं।जिसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केमरी से कई बार कर चुके हैं लेकिन इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।सरकार किसी निष्पक्ष अधिकारी से इसकी जांच कराएं अगर इसकी जांच जल्द नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन नगर पंचायत के गेट पर धरना देगी।
No comments