पाकिस्तान के टीवी चैनल ने रफत ज़मानी बेगम की तस्वीर वाले सीन हटाये
गौरव जैन
नवाब काजिम अली खां ने पाक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के माध्यम से भेजा था लीगल नोटिस
पाकिस्तान के मीडिया हाउस ने नोटिस का भेजा जवाब, तस्वीर के प्रयोग पर जताया खेद
रामपुर। पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल नौलखा में रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की पत्नी रफत जमानी बेगम की तस्वीर वाले सीन टीवी वन चैनल ने हटा दिये हैं। इससे जुड़े एपिसोड भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए गये हैं। टीवी चैनल ने क़ानूनी नोटिस मिलने के बाद खेद जताते हुए ऐसा किया है।
फ़ोटो- नवाब काजिम अली खाँ उर्फ नावेद मिया
रामपुर के अंतिम शासक के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अली सिबतैन फाज़ली के ज़रिए टीवी वन चैनल को 10 जून को लीगल नोटिस भेजकर अपनी दादी की तस्वीर बगैर इजाज़त सीरियल में दिखाये जाने पर आपत्ति जताई थी। 18 जून को टीवी चैनल चलाने वाले मीडिया हाउस एयरवेज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर जिब्रान खटक ने इस नोटिस का जवाब भेजा है।
फ़ोटो- असद उल्लाह काज़मी
अपने जवाब में चैनल की ओर से सीरियल में रफत जमानी बेगम की तस्वीर दिखाये जाने पर खेद व्यक्त किया गया है। मीडिया हाउस के मैनेजर ने कहा है कि नौलखा से रफत जमानी बेगम की तस्वीर वाले सीन हटा दिये गए हैं और सभी सोशल प्लेटफोर्म्स से भी इस एपिसोड को डिलीट कर दिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं किया जायेगा।
फ़ोटो- अली सिबतैन फ़ाज़ली
नवाब काज़िम अली खां ने बताया कि पाकिस्तानी मीडिया हाउस पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने वहीं के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता लाहौर निवासी अली सिबतैन फाज़ली के माध्यम से क़ानूनी प्रक्रिया शुरू की थी। चैनल की ओर से आए जवाब के बाद उनका उददेश्य पूर्ण हो गया है। इस कार्य में इस्लामाबाद निवासी बिज़नेसमैन असद उल्लाह काज़मी ने भी सहयोग किया है। उन्होंने दोनों का आभार व्यक्त किया है।
No comments