धूम पिक्चर के स्टाइल में 4 लड़के करते थे बाइक चोरी, पुलिस द्वारा धरे गए
गौरव जैन
चोरी की 10 मोटर साईकिल, 03 फर्जी नम्बर प्लेट, 04 फर्जी आधार कार्ड, 01 तमंचा, 03 अद्द नाजायज चाकू बरामद
रामपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में दिनाक 02-07-2020 को थाना गंज पुलिस को सूचना के आधार पर नानकार बाईपास तिराहा निकट हामिद लान के पास से दो मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिनको पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को सामने देख दोनों मोटर साईकिल चालक मोटर साईकिल को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौके से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 10 मोटर साईकिल, 03 नम्बर प्लेट, 04 फर्जी आधार कार्ड, 01 तमंचा 12 बोर, 03 अद्द नाजायज चाकू बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता शाहिद उम्र 21 पुत्र नन्हे उर्फ मोसिन निवासी बगीचा ऐमना थाना गंज, मुन्ना उम्र 19 उर्फ अफजाल पुत्र आजम , आशू उम्र 21 पुत्र अतर ,वसी उम्र 20 पुत्र कमर अली निवासी झब्बू खाॅ की मस्जिद थाना गंज है।गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम सभी मिलकर मोटर साईकिलों को चोरी करते है। एक मोटर साईकिल पर दो लोग आगे-आगे जाते है तथा दूसरी मोटर साईकिल से दो लोग पीछे से उनकी देखरेख करते है तथा मौका पडने पर उनका सहयोग करते है। जैसे ही हमको कोई मोटर साईकिल किसी सुनसान स्थान पर खडी दिखाई देती है तो उसका लाॅक तोडकर अपनी मास्टर चाबी से उसको स्टार्ट करके भाग जाते है। आज भी हम चारों मण्डी समीति की तरफ गाडी चोरी करने ही जा रहे थे कि पुलिस ने हमको पकड लिया। अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी फोटो लगे फर्जी नाम पते वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे। साथ ही यह भी बताया गया कि हम लोग मोटर साईकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर राहगीर को बेच देते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गंज, उ0नि0 सुरेश वीर, का0 विकास कुमार,का0 सहेन्द्र कुमार, कां0 शेखर कुमार, कां0 सेन्सरपाल, कां0 रोहित कुमार, कां0 चालक रवि कुमार शामिल रहें।
No comments