कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह रहेगी प्रतिबंधित
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद में कावड़ यात्रा एवं विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को स्पष्ट किया कि कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी साथ ही विभिन्न मंदिरों में मंदिर प्रबंधन कमेटी के अधिकतम पांच लोगों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के लिए यदि मंदिरों में भीड़ जमा होती है तो मंदिर प्रबंधन कमेटी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की धार्मिक आस्था के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में यह बेहद जरूरी है कि किसी भी दशा में भीड़ को जमा होने से रोका जाए तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग को बेहतर बनाया जा सके। सावन मास के दौरान शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका व नगर पंचायत में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों द्वारा मंदिरों की साफ सफाई करायी जाएगी।
प्रत्येक मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा मंदिर के बाहर इस संबंध में फ्लेक्सी लगवाई जाएगी कि इस बार कोरोना वायरस के कारण मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित है।
शासन के निर्देशानुसार कांवड़ ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए यदि किसी व्यक्ति द्वारा कावड़ ले जाने, कांवरियों के लिए शिविर बनाने आदि का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। भीड़ एकत्रित करने अथवा भीड़ का हिस्सा बनने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा तथा उनकी सेंपलिंग भी कराई जाएगी क्योंकि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस के दृष्टिगत भीड़ वाले स्थलों पर सम्मिलित होने वाले लोग की जांच कराना बेहद जरूरी है।
अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार घरों में रहकर ही पूजा करें तथा जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में न जाए।
दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं विभिन्न मंदिरों के प्रबंधक व पुजारी गण मौजूद रहे।
No comments