Header Ads

सबसे तेज खबर

राजद्वारा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में नियमों का उल्लंघन करने पर ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध डाला 5000 रुपये का जुर्माना

गौरव जैन



रामपुर। शहर के राजद्वारा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने, कर्मचारियों द्वारा मास्क न पहनने, थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर आदि की उपलब्धता न होने पर प्रशासन द्वारा ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
 नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शाखा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन  होने तथा लोगों को परस्पर दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक न करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके संबंध में फोटोग्राफ्स भी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए, फोटो का त्वरित संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया जहां कोविड-19 के दृष्टिगत अनेक प्रकार की अनियमितताएं सामने आई।  उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि वे बैंकों में आमजन के आवागमन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे, प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराएंगे साथ ही सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे ताकि कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा के साथ-साथ बैंक संबंधी कार्यों का शासकीय निर्देशानुसार संचालन संभव हो सके। उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया राजद्वारा ब्रांच के शाखा प्रबंधक बरेली से आवागमन करते हैं जबकि प्रशासन द्वारा जनपद के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को जनपद की सीमा से बाहर से आवागमन पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के  संक्रमण  के बढ़ते मामलों  को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिए गए थे इसलिए जनपद की सीमा से बाहर से आवागमन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है।

No comments

Powered by Blogger.