राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ने किया पौधारोपण
गौरव जैन
धमोरा। राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा द्वारा धमोरा के ग्राम अहमदाबाद में पौधारोपण अभियान किया गया। जिसके अंतर्गत सागौन, पीपल, शहतूत, नीम, जामुन इत्यादि के पौधे लगाए गए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नलिन सिंह द्वारा युवाओं को लगातार पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इंजीनियर नलिन सिंह ने बताया कि संगठन के किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव नरेंद्र कुमार राजपूत लगातार सामाजिक कार्य के लिए अपने ग्राम वासियों को जागरूक करते रहते हैं और लगातार पौधारोपण, रक्तदान जैसे कार्यों में सहयोग देते रहते हैं, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव द्वारा भी लगातार 50 दिन से पौधारोपण व हर घर तुलसी अभियान चलाया जा रहा है।नरेंद्र कुमार राजपूत ने सभी वर्ग से अपील की यदि आप पौधा रोपित कर रहे हैं तो उसकी देखभाल भी करें और प्रकृति को मजबूती दें इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रेम राजपूत, आदेश यादव, पुष्पेंद्र, शेखर पांडेय, संदीप शर्मा, आदि मौजूद रहे।
No comments