चाईना मांझे से कटी हैड कास्टेबिल की गर्दन, पत्रकार ने दिखाई मानवता
गौरव जैन
रामपुर। ओमपाल सिंह जोकि पुलिस विभाग में हैड कास्टेबिल है वो पुलिस लाइन से अपनी बाइक से गांधी समाधि होते हुए थाना सिविल लाइंस की तरफ़ कही जा रहे थे। जैसे ही वो सेंटमैरी स्कूल के गेट के निकट पहुंचे तभी अचानक से सड़क पर आया चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फस गया और वो बाइक पर ही सटपटाने लगे खून का फ़व्वारा गर्दन से जैसे पानी की तरह बहने लगा। वहाँ पहले से खड़े फ़ोन पर बात कर रहे पत्रकार फ़राज़ कलीम खां की नज़र जेसे ही उन पर पड़ी वो उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े परंतु खून का फव्वारा देख वह भी हैरान हो गए। गर्दन इस तरह से कटी हुई थी कि उनका नड़खड़ा बाहर आ गया था हिम्मत और साहस के साथ उसको गले के अंदर रख कर खून को रोकने के लिए गमछा बाधा। उनकी मदद के लिए पत्रकार लोगो को रोकता रहा, कई कार सवार और बाइक सवार वहाँ रुके लेकिन सिर्फ तमाशा देखने के लिये, पत्रकार उनको कार में बैठाने को आगे बड़ा तो तभी कार सवार अपनी गाड़िया लेकर निकल गए और बाइक सवार भी वहाँ से हट गए। इसी दौरान वहां हादसे के समय एक दूसरे कास्टेबिल रुक गए उन्होंने तुरंत ही उन्हें उनकी बाइक से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया और पुलिस अधीक्षक के पी आर ओ को फोन पर घटना की जानकारी दी और उनकी बाइक को सेंटमैरी स्कूल के गेट पर खड़ी कर उसकी चाबी वहां के गार्ड को दे दी। जिसके बाद पत्रकार भी जिला अस्पताल पहुंचा। जिला अस्पताल से उन्हें गंभीर हालत में दूसरे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
No comments