Header Ads

सबसे तेज खबर

पेट्रोल पंप पर बम रखने की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची

गौरव जैन

 रामपुर। बरेली रोड पनवड़िया स्थित शकुन देव फ्यूल पंप पर दोपहर 11:00 बजे दो व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल में तेल डलवाने आए। तेल डलवाने के पश्चात उसमें से एक व्यक्ति बाइक से उतरा और अपने बैग में से एक लाल रंग का बॉक्सनुमा डिवाइस पेट्रोल पंप रखकर बोलता हुआ भागा कि 10 मिनट में पेट्रोल पंप बम से उड़ जाएगा।इतना सुनते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी  मच गयी। आनन-फानन में पेट्रोल पंप स्वामी ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और लाल रंग के बक्से को चेक किया तो पता चला कि वह एक कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस थी न कि बम था। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने राहत की सांस ली बम की सूचना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।
पेट्रोल पंप स्वामी रमेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दो लड़के पिछले कई दिनों से लगातार अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए आ रहे थे और वह दोनों तेल डलवाने के बाद पैसे भी नहीं देते थे और ऐसी भाग जाते थे। आज भी उन्होंने बाइक में तेल डलवाया और उसके पश्चात अपने बैग से एक लाल रंग का बॉक्स निकाल कर पेट्रोल पंप पर रखकर यह कहते हुए भाग गए कि इसमे बम है और 10 मिनट में पेट्रोल पंप बम से उड़ जाएगा। इस घटना की सूचना उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को दी और लिखित तहरीर देकर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर बृजेन्द्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बम की सूचना मिलते ही तुरंत फोर्स को भेज दिया गया था तथा पुलिस द्वारा चेक करने पर वो एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकला जिसको पंप से दूर कर दिया गया था। मोके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया था पेट्रोल पंप स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उन दोनों युवकों को पकड़ने के लिये टीम रवाना कर दी गयी है।

No comments

Powered by Blogger.