पूरे देश में लगातार हो रहा किसानों का शोषण: सलीम वारसी
फ़राज़ कलीम खाँ
बिलासपुर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में बिलासपुर तहसील परिसर में एकत्र हुए तथा मध्य प्रदेश के जिला गुना थाना कैंट में निहत्थे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शासन व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और 8 सूत्री ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कहा कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में निहत्थे किसानों को बेरहमी से पीटा गया है तथा फसल को भी उजाड़ा गया है ,पुलिस का खौफ गरीब किसान के प्रति बढ़ता जा रहा है।किसान को पीटने वाले पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए तथा किसान को एक करोड़ मुआवजा दिलाया जाए।भारत देश में ऐसा लगता है कि कानून गरीब किसान पर अत्याचार के लिए बनाया गया है सरकारी कार्यालय तथा थाने में किसान से सीधे मुंह बात तक नहीं की जाती और पूंजीपतियों तथा गुंडों को थाने व कार्यालय में बैठा कर चाय नाश्ता कराया जाता है ,यह कौन सा कानून है जो सिर्फ गरीब किसान पर झंडा बनकर चलता है। मध्य प्रदेश के गुना जिला प्रशासन ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी किसान विरोधी सभी कर्मचारी व पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे आगे कोई अधिकारी किसान का शोषण करने में सौ बार सोचे। भारत देश को आजाद हुए लगभग 70 वर्ष हो गए हैं लेकिन शासन व प्रशासन की सोच से लगता है कि भारत देश का किसान आज भी गुलाम है ।किसान आज अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है इसी कारण आत्महत्या जैसी घटना को गले लगा रहा है। किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए तथा डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को तुरंत लागू किया जाए। किसानों को डीजल, खाद, कीटनाशक दवाइयां, ट्रैक्टर ट्राली ,रोटावेटर, कनवर्टर एग्रीकल्चर में काम आने वाली सभी चीजों पर 90 परसेंट की सब्सिडी दिलाई जाए। विदेशों की सरकार किसानों को 90% की सब्सिडी देती है। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिम रजा, मोहम्मद अहकाम मिर्जा, फैसल खान, भगराज, जोगेंद्र सिंह बलजीत सिंह आदि शामिल रहे।
No comments