मसवासी में एक और कोरोना संक्रमित मिलने पर हॉटस्पॉट एरिया बढ़ाया, मुख्य बाजार भी आया चपेट में, सड़कों पर छाया सन्नाटा
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के उपनगर मसवासी में एक और व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिलने पर नगर पंचायत प्रशासन हॉटस्पॉट एरिया में वृद्धि कर दी है। कोरोना के संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से नगर के लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
क्षेत्र के उपनगर मसवासी के मोती मस्जिद मौहल्ले में कोरोना संक्रमित मामले मिलने के बाद धीरे धीरे संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को एक और महिला की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पोजेटिव आने से नगर में खलबली मच गई। कोरोना संक्रमित मिलने पर नगर का एक और मौहल्ला हॉटस्पॉट एरिये की चपेट में आ गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्रा व चौकी प्रभारी अमर सेन ने नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अमित चंद्रा व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ नगर के मुख्य बाजार को भी दो सौ पचास मीटर के दायरे के अंतर्गत वल्ली लगाकर सील कर दिया है । कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि होने से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते नगर की गली मौहल्लों में सन्नता पसरा हुआ है।
No comments