जनपद में चाइनीज मांझा हुआ पूर्णतः प्रतिबन्धित
गौरव जैन
रामपुर। जनपद में पंतगबाजी में प्रयोग किए जाने वाले चाईनीज मांझे एवं अन्य धारयुक्त तन्तुओं/धागों के बनाने, क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आकस्मिक रूप से छापेमार कार्यवाही कर दोषियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में जनपद में चाईनीज मांझे एवं अन्य धारयुक्त धातु तन्तुओं/धागों का क्रय-विक्रय तथा प्रयोग किसी भी दशा में न होने पाए।
No comments