Header Ads

सबसे तेज खबर

गन्ने के खेत में संचालित मिली अवैध शराब की भट्टी, यूरिया खाद भी हुआ बरामद,मौके से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वरुण जैन

स्वार। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गन्ने के खेत में संचालित कच्ची शराब की भट्टी पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने यूरिया खाद व एक सौ पचास लीटर तैयार मिश्रित शराब के साथ शराब बनाने के सभी उपकरण कब्जे में ले लिए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से शराब बनाने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। 
कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है। शराब के कारोबारियों ने कोसी के खादर वाले सूनसान इलाकों व जंगलों में शराब बनाने की भट्टियां लगा रखी है। जहाँ से शराब का निर्माण कर नगर के मौहल्लों में सप्लाई की जाती है। शराब के कारोबारी शराब को बनाने में यूरिया खाद का भी उपयोग कर रहे हैं। यूरिया मिश्रित शराब पीने से जान जाने का खतरा भी बना रहता है।  गुरुवार के दिन कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के गाँव समोदिया के जंगल में कच्ची शराब की भट्टी संचालित होने की सूचना मिली। जिसपर कोतवाली पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर अवैध शराब बनाने के उपकरण जिनमें एक ड्रम, एक पतीली, बाल्टी, मग, व तीन प्लास्टिक की केन, यूरिया खाद के साथ एक सौ पचास लीटर मिश्रित शराब भी बरामद की । पुलिस ने समोदिया निवासी शराब कारोबारी लालता प्रसाद पुत्र नारायण सिंह को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल ने बताया कि अवैध शराब की भट्टी संचालन करने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। शराब बनाने के उपकरणों सहित मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

No comments

Powered by Blogger.