Header Ads

सबसे तेज खबर

जॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर पालिका ने प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण,बैंक मैनेजर को बाहर रखे जनरेटर को जल्द हटाने की दी चेतावनी

वरुण जैन

थाने के सामने बने शौचालय पर गंदगी  देख भड़के अधिशासी अधिकारी, सफाई कराने के दिये निर्देश

टांडा। जॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर के मुख्य मार्गों पर फैले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाया। पालिका प्रशासन ने सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटवाते हुए दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। अभियान के दौरान थाने के सामने बने शौचालय पर गंदगी देख अधिशासी अधिकारी भड़क गए। सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने की निर्देश दिए। 
गौरतलब हो कि नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व नगर के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण की इस समस्या की जानकारी जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार लगी तो उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को अतिक्रमण हटवाने के सख्त निर्देश दिए। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के निर्देशों पर अधिशासी अधिकारी राजेश राणा ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी ने मुख्य मार्गों पर लगे ठेलों व फड़ लगाकर समान बेचने वालों को खदेड़ दिया। इसके साथ ही दोबारा अतिक्रमण करता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा की नजर थाने के सामने बने शौचालय की गंदगी पर पड़ गयी। गंदगी को देख अधिशासी अधिकारी भड़क उठे। अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों की फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं अतिक्रमण अभियान के समय नगर में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर रखे जेनरेटर को देखा तो बैंक मैनेजर को जल्द ही जेनरेटर को हटाने की चेतावनी दी। प्रशासन की कार्रवाई से नगर में खलबली मची रही।

No comments

Powered by Blogger.