Header Ads

सबसे तेज खबर

स्वार क्षेत्र में दर्जन भर लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निकली पोजेटिव,तीन कोरोना संक्रमित मसवासी से भी मिले, मचा हड़कंप,प्रशासन ने सील किये सभी एरिये

वरुण जैन

स्वार। क्षेत्र में दर्जन भर लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पोजेटिव की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। प्रशासन ने संक्रमितों को जिला अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही सभी मौहल्लों को सील कर दिया है। 
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन अपना भरसक प्रयास करने में लगा है। लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को जब क्षेत्र के दर्जन भर लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट मिली जिनमें तीन व्यक्ति मसवासी के भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के पोजेटिव पाए गए लोगों की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने सभी संक्रमितों को जिला अस्पताल भेजा। इसके साथ ही जिन मौहल्लों से संक्रमित व्यक्ति पाए गए उन सभी एरियों को सील कर दिया। उपनगर मसवासी में पहली बार कोरोना संक्रमित मिलने पर स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया। वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्र ने नगर के पूरे बाजार को बंद करा दिया। जिससे नगर में एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया।

No comments

Powered by Blogger.