Header Ads

सबसे तेज खबर

संविदा कर्मियों ने सरकार से लगाई सैलरी देने की गुहार,संविदा कर्मी का आरोप खाने तक के लिए नहीं है हमारे पास पैसे

हरमेश भाटिया



रामपुर। जिला अस्पताल में तैनात 35 संविदा कर्मियों को 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है जिसको लेकर सभी संविदा कर्मी इकट्ठे होकर सीएमएस और सीएमओ से मिले।उन्होंने कहा कि हमें 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है और हम लगातार जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं और कोरोना महामारी में भी हमारा महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। फिलहाल संविदा कर्मी कई बार शासन को पत्र भी भेज चुके हैं रामपुर जिलाधिकारी से भी मिल चुके हैं उसके बावजूद भी शासन से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। 
संविदा कर्मी मुकेश ने बताया कि हम कई सालों से जिला अस्पताल में संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत हैं और इस समय कोरोना महामारी में हमारी ड्यूटी चल रही है। हमें 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है सीएमएस और सीएमओ  से भी हम मिल चुके हैं हमारी कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। हमारे यहां तक स्थिति हो गई है कि अब हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं है जब हमें पैसे नहीं मिलेंगे तो हम अपनी सेवाएं जिला अस्पताल को क्यों देंगे। अगर 27 तारीख तक हमें सैलरी नहीं मिलती है तो हम अपनी सेवाएं जिला अस्पताल से समाप्त  कर लेंगे।

No comments

Powered by Blogger.