Header Ads

सबसे तेज खबर

मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही एवं औचक छापेमारी के लिए किया गया टीमों का गठन

गौरव जैन

रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के  निर्देशानुसार  जनपद में मिलावटी एवं हानिकारक खाद्य सामग्रियों  के विक्रय पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग  सक्रिय हो गया है। मिलावटखोरों  के विरुद्ध कार्यवाही एवं औचक छापेमारी के लिए टीमों का गठन किया गया है ताकि  ज्यादा से ज्यादा  छापेमारी एवं नमूनों का संग्रह करते हुए  लैब टेस्टिंग व विश्लेषण कराया जा सके।
बकरीद एवं रक्षाबंधन त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जौहर अली रोड मुर्तजा इण्टर कालेज के सामने से चाकलेट पाउडर, फातिमा स्वीट कार्नर थाना शहजादनगर के पास से बूँदी की बर्फी चांदी वर्क युक्त तथा बाला जी मिष्ठान्न भण्डार प्रानपुर रोड थाना कोतवाली रामपुर से छेने की मिठाई का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। टीम में आनन्द कुमार देव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह तथा अरविंद कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहे। इसी क्रम में पूर्व में मेहताब स्वीट हाउस शाहबाद रोड शादी की मड़ैया से खोये की बर्फी तथा फेमस स्वीट हाउस ज्वालानगर अजीतपुर से छेने की मिठाई का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया था।  अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा  राजेश कुमार अग्रहरि ने बताया कि  जनपद में  मिठाइयों एवं मिलावटी खाद्य सामग्रियों वाली दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी गई है क्योंकि  मिलावटी खाद्य सामग्रियां स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होती हैं  इसलिए आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले  मिलावटखोरों के विरुद्ध  सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी  जारी रहेगा।

No comments

Powered by Blogger.