Header Ads

सबसे तेज खबर

नोडल अधिकारी ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था का किया स्थलीय निरीक्षण

गौरव जैन



रामपुर।महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान एवं जनपद के नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन शहर के शाहबाद गेट, पुरानागंज, नसरूल्ला खां बाजार, हाथीखाना सहित विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। 
उन्होंने मोहल्ला कुण्डा में कोविड-19 के तहत केन्टनमेंट जोन  की व्यवस्थाएं देखी तथा वहाॅ पर नालियों में जलभराव होने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि जिन-जिन नालियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, वहाॅ तत्काल जल निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाय साथ ही नालियों में एण्टीलार्वा दवाओं का समय-समय पर छिड़काव भी सुनिश्चित किया जाय ताकि संचारी रोगों पर नियन्त्रण हो सके। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या होने पर कई बैक्टीरिया जनित रोग उत्पन्न होते है जिसका आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने शुद्ध पेयजल योजना के अन्तर्गत आगापुर पेयजल पाइन लाइन का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्था को निर्बाध रूप से संचालित किया जाय ताकि ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। 
इसके बाद नोडल अधिकारी ने तहसील मिलक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक से कोविड-19 हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा नोडल अधिकारी ने  थर्मल स्कैनर से तापमान तथा पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन संबंधी जांच भी करायी। उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, महिला वार्ड आदि का निरीक्षण किया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टर एवं स्टाफ की भी जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने मरीजों के उपचार व दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी प्राप्त की। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के तहत 30 बेडों की व्यवस्था की गई है।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  शिवेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  राम भरत तिवारी, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.