Header Ads

सबसे तेज खबर

दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा

फ़राज़ कलीम खाँ

रामपुर। मोहल्ला कुंडा पर दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रत्याशी एवं लोकप्रिय नेता भारत भूषण गुप्ता का दामन थामा। भारत भूषण गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का पार्टी में स्वागत है जो भी योजनाएं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में निकाली जाती हैं तो सारी योजनाओ से हर धर्म के लोगों को  लाभ होता है कोई भी भेदभाव किसी से नहीं होता। आज के समय में भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत पार्टी है और पार्टी से जुड़ने की दावत  रामपुर वासियों को दी इस बात की जानकारी भारत भूषण गुप्ता के मीडिया प्रभारी अयान खान ने दी।
नजमी खां के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पार्टी का दामन थामा। दामन थामने वालों में नवाब, शानू, पप्पू ,सलीम ,नदीम, फतयाब,पहलवान ,राकेश , महिपाल आदि शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.