कैमिकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
गौरव जैन
रामपुर। कैमिकल माफियाओं के खिलाफ व्यापार मंडल उग्र हो गया है। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने तिलक नगर में अग्निकांड के शिकार हुए व्यापारियों व नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसके बाद व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सोनी की ओर से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें कैमिकल माफियाओं के खिलाफ रासुका व गुंडा एक्ट जैसी सख्त कार्रवाई की मांग की। कैमिकल माफियाओं की संपत्ति कुर्क कर हादसे में शिकार लोगों की क्षतिपूर्ति कराने की भी माँग की । इसके साथ ही ज्ञापन में आबादी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण व आवाजाही पर प्रभावी रोक लगाने की माँग भी की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, महफूज हुसैन, निर्देश गुप्ता, योगेश सक्सैना, आकाश, कैलाश आर्य, नितिन यादव, अनिल कुमार, विपुल कुमार, भूरे लाल टेलर, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments