श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर किया पौधारोपण
गौरव जैन
रामपुर। शहर विधासभा के ग्राम दनियाँपुर में जनसंघ के संस्थापक सदस्य डाक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष संजय पाठक ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया।इसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय पाठक ने कहा कि डाक्टर साहब प्रतिभा के धनी थे राष्ट्रीयता उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी। देश की एकता और अखंडता कैसे बनी रहे, इसके लिए वे हमेशा संघर्ष करते रहे। वह 33 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर बने।कार्यक्रम के पश्चात संजय पाठक ने दनियाँपुर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर आशीष शर्मा, प्यारेलाल लोधी , इंद्रेश सैनी, राजपाल सैनी, पारस शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments