Header Ads

सबसे तेज खबर

गुनाहगारो की सम्पत्ति जब्त कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए: बाबू अली

गौरव जैन


रामपुर। राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें शहीदों के लिये दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष बाबू अली ने कहा कि इस घटना ने प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि हमारे जवानों के गुनाहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सज़ा देने की कार्यवाही की जाये, उनकी सम्पूर्ण सम्पत्ति जब्त कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए व परिवार के एक -एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। उसके बाद राजसपा के कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे पहुच कर मुसाफिरों को भोजन और पानी की बोतलों का वितरण किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबू अली, अभिषेक सक्सेना, फात्मा शकील, हाजी परवेज़ अली आदि मौजूद रहें।

No comments

Powered by Blogger.