मास्क न पहनने तथा परिवहन मानकों का पालन न करने वाले वाहनों के किये गए चालान
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता तथा नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट गांधी समाधि पहुंचे जहां उन्होंने रात 10:00 बजे के बाद भी अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को फटकार लगाई। तथा कहा कि भविष्य में यदि अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए गए तो जुर्माना सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मास्क न पहनने तथा परिवहन मानकों का पालन न करने वाले वाहनों के चालान भी किए गए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भ्रमण के दौरान 6 दोपहिया वाहनों के विरुद्ध 1100 रुपए तथा 17 चारपहिया वाहनों के विरुद्ध 8500 रुपये सहित कुल 9600 रुपये का चालान कराया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से घर से बाहर बिल्कुल न निकले।
No comments