बिना मास्क लगाय और बिना बजह लॉक डाउन में बाहर घूमने वालों से जिलाधिकारी ने लगवाई उठक बेठक
गौरव जैन
रामपुर।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मोटरसाइकिल से औचक रूप से शहर के पनवड़िया, आगापुर, पहाड़ी गेट, जेल रोड, मिस्टन गंज सहित पूरे शहर का भ्रमण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने तथा मास्क न पहनने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई। बिना मास्क पहने हुए बच्चों को रोककर उन्हें मास्क की जरूरत और कोरोनावायरस के खतरे के बारे में अध्यापक की भांति समझाया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान देखा कि बच्चे बिना मास्क पहने ही सड़क पर साइकिल चला रहे हैं उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाया और उनसे कोरोनावायरस के बारे में पूछा बच्चों ने बताया कि कोरोना बीमारी बहुत ही खतरनाक है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटा अगर बीमारी इतनी खतरनाक है तो मास्क क्यों नहीं पहना तथा बच्चों को उन्होंने मास्क दिलाया और कहा कि वह जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने और ध्यान रखें कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर बिल्कुल न निकले।
पनवड़िया स्थित अलीगढ़ मेटरनिटी हॉस्पिटल में तीमारदार एवं मरीज बिना मास्क के पाए गए जिस पर अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध जिलाधिकारी ने तत्काल 5000 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने पनवड़िया स्थित मेंथा फैक्ट्री भी पहुंचे जहां उन्होंने मजदूरों के लिए फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था देखी। फैक्ट्री में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई तथा निर्देश दिए कि फैक्ट्री प्रबंधन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
फैक्ट्री प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को सैनिटाइजेशन की अनिवार्य रूप से सुविधा प्राप्त हो तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित होनी चाहिए।
पहाड़ी गेट पर तैनात पीएसी बल एवं नागरिक पुलिस के कुछ लोगों को बिना मास्क पहने ड्यूटी पर तैनात देखकर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई तथा कहा कि उनके ऊपर आमजन को जागरूक करने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क पहने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत लागू की गई व्यवस्था को सख्ती के साथ लागू करने की जिम्मेदारी है परंतु यदि जिम्मेदार पुलिस बल के कार्मिक ही मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो यह अत्यंत आपत्तिजनक है।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं उनके साथ अन्य अधिकारियों ने अनावश्यक रूप से बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को उठक-बैठक भी लगवाई तथा कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को भी बिना मास्क पहनने घर से न निकलने के लिए जागरूक करेंगे।
No comments