चाइनीज़ मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगे: शैला खान
गौरव जैन
रामपुर। सोशल एक्टिव शैला खान ने चाइनीस मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने लिखा है कि लोगो की ज़िन्दगी को अनदेखा कर इस शहर में भारी मात्रा में चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। जिससे लोगो का घर से निकलना दुशवार हो गया है।कल ही सिविल लाइन क्षेत्र में एक दरोगा की गर्दन बुरी तरीके से कटी है। दरोगा को मोके पर मौजूद युवा पत्रकार फ़राज़ कलीम खाँ ने संभाला और तुरंत ही अस्पताल भिजवाया
वैसे भी इस वक़्त हमे चीन की हर चीज़ का बहिष्कार करने चाहिए। चाइनीज़ मांझा जब से हमारे देश में आया है। हमारे यहाँ के कारीगर जो यहाँ मांझा बनाते थे वह बेरोजगार हो गए है।
हमारा ज़िला अधिकारी से अनुरोध है कि इस शहर की बेहतरी के लिये इसकी रोकथाम कर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
No comments