सीडीओ ने विकास भवन के समस्त कार्यालयों में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने संबंधी व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
गौरव जैन
रामपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह ने विकास भवन के समस्त कार्यालयों में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने संबंधी व्यवस्थाओं का प्रातः 10:30 बजे औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आॅफ बड़ोदा, जिला नगरीय विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कृृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य के कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित नही पाये गए तथा साथ ही सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई तथा अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0, कौशल मिशन के कार्यालय बन्द पाये गये एवं कार्यालय की दीवार पर कोविड-19 से बचाव के लिए फ्लेक्सी नही पायी गयी।
निरीक्षण में उन्होंने परियोजना अधिकारी नेडा के कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर के साथ-साथ कार्यालय की दीवार पर कोविड से बचाव हेतु कोई फ्लेक्सी नही लगायी पाई। जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर कोविड हेल्प डेस्क के साथ-साथ उस पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर पाये गए परन्तु हेल्प डेस्क कार्यालय के अन्दर ही स्थापित थी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के कार्यालय पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित नही किए जाने एवं कार्यालय के गेट पर कूड़ादान अस्त-व्यस्त पाये जाने तथा दीवारोें पर पान की पीक के निशान लगे पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है।
मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में कार्यालयों में कमियां पायी गयी तथा बाहर से आने वाले आंगुन्तकों के लिए कोई भी रजिस्टर नही बना पाया गया और कार्यालय की दीवार पर कोविड 29 से बचाव संबंधी फ्लेक्सी आदि भी नही लगी पायी गयी। उन्होंने पूर्व में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने एवं अनुश्रवण किए जाने के भी निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने संबंधित कार्यालय अध्यक्षों को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि कार्यालय में जो भी कमियां है उनका शीघ्र ही निराकरण कराते हुए शासनादेश में दिए गए निर्देशानुसार तत्काल कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
No comments