102/108 एंबुलेंस कर्मचारियों की बैठक हुई संपन्न
गौरव जैन
रामपुर। गुरुवार को जिला अस्पताल रामपुर में 102 108 और ए एल एस एंबुलेंस के कर्मचारी एकत्र हुए जहां एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी कुलदीप यादव ने कहा कि जनपद के सभी एंबुलेंस कर्मचारी को महामारी के दौरान किए गए कार्य के लिए सराहा जाता है महामारी के दौरान जिला रामपुर के समस्त एंबुलेंस कर्मचारी पूर्ण योगदान दे रहे हैं और साथ ही मरीजों की इस समय से सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रोग्राम मैनेजर गौरव परमार ने अपने संबोधन में कहा कि एंबुलेंस सेवा को अधिक रूप से बेहतर किया जाएगा इसके लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया जा रहा है। मीटिंग के दौरान जिला हेल्प डेस्क प्रभारी दान सिंह यादव ने कहा कि हमारी एंबुलेंस सही समय से कार्य कर रही हैं। इस मौके पर गौरव परमार, अमित यादव, शिव सिंह, रफाकत, संजय, रोहित, सचिन आदि शामिल हुए।
No comments