Header Ads

सबसे तेज खबर

चोरी की भैस, वध करने के उपकरण, फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साईकिल के साथ 02 हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

गौरव जैन

शहजादनगर। दिनांक 02-07-2020 को वादी नन्हे सिंह पुत्र प्रेमराज निवासी शहजादनगर की 02 भैस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस सम्बध्ं में थाना शहजादनगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। दिनांक 05-08-2020 को थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम नौगवां में अब्बास उर्फ हाफिज गुडडू पुत्र रज़ा हुसैन के घर से अतीक अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम अजीतपुर थाना सिविल लाइन, कैलाश पुत्र रामलाल निवासी गड्ढा कॉलोनी विकासनगर ज्वाला नगर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया तथा सन्नू पुत्र कल्लू फरार हो गया। मौके से चोरी की एक भैस, वध करने के उपकरण, फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल, एक फर्जी आधार कार्ड, 2500 रूपये नगद आदि सामान बरामद हुआ। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम चारों मिलकर पशुओं की चोरी करते है। हमने करीब एक सप्ताह पहले ग्राम शहजादनगर में एक घेर में बंधी दो 02 भैंसों की चोरी की थी। करीब दो सप्ताह पहले ग्राम फत्तेपुर में एक मकान के अन्दर से भी एक भैस की चोरी की थी। दो भैसों को हमने काटकर उनका मांस बेच दिया हैं और उनसे जो पैसें मिले थे, वे हमने आपस में बाॅट लिये थे। उनमें से कुछ पैसे खर्च हो गये है। कुछ पैसे हमारे पास है। साथ ही यह भी बताया गया कि ग्राम शहजादनगर से चोरी की गई भैसों में से एक भैस व पशु काटने के उपकरण कमरे में है। कमरे में खडी सुपर स्प्लेण्डर मोटर साईकिल जिस पर रजि0न0-यूपी 22एबी 6532 के बारे में अतीक अहमद द्वारा बताया गया कि साहब यह मोटर साईकिल मेरे नाम पर हैं। हमने इसका इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिटा रखा हैं और यह नम्बर भी फर्जी है, जो हमने पशु चोरी करने के लिए डलवा रखा है। पकडे जाने के डर से हमने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है। इस मोटर साईकिल का सही नम्बर यूपी 22 एके 6575 हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कृष्ण कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना शहजादनगर, उप निरीक्षक विमल किशोर पाण्डेय,उप निरीक्षक आदेश कुमार,हेड कां0  देवेन्द्र सिंह, कां0 महफूज बेग,कां0 नितिन कुमार शामिल रहें।

No comments

Powered by Blogger.