Header Ads

सबसे तेज खबर

राम मंदिर के शिलान्यास पर राम भक्तों व कारसेवकों में दौड़ी खुशी की लहर, वातावरण में गूंजा जय श्री राम का उदघोष, मंदिरों में कराया हनुमान चालीसा का पाठ और हवन, जलाए गए दीपक,छोड़ी गई आतिशबाजी

गौरव जैन/वरुण जैन

रामपुर/स्वार। अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व राम भक्तों ने भगवान राम के जयकारों का उदघोष करते हुए वातावरण को राममयी कर दिया। इसके बाद नगर के मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इस दौरान कारसेवकों के रूप में मंदिर निर्माण को लेकर संघर्ष करने वाले राम भक्त भी मौजूद रहे। 
लगभग पाँच सौ बर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिलान्यास किये जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। राम मंदिर के निर्माण को लेकर कारसेवकों के रूप में संघर्ष करने वाले रामभक्तों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा । राम मंदिर के शिलान्यास से रामभक्त कारसेवकों के उस संघर्ष की जीत हुई जिसका उन्होंने कभी सपना देखा था। अपनी आँखों से उस राम मंदिर के निर्माण को होते देखना कितना शौभाग्यशाली था। जिसके लिए बहुत भयंकर संघर्ष करना पड़ा हो। यहाँ तक कि जेल भी जाना पड़ गया हो। अपना सपना पूरा होने पर रामभक्त कारसेवकों की खुशी की लहर साफ दिखाई दी। राम भक्तों ने अपने अपने क्षेत्र में भगवान श्री राम के जयकारों की गूंज से वातावरण को राममयी कर दिया। ऐसा ही एक नजारा क्षेत्र के उपनगर मसवासी में भी देखा गया। नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं व कारसेवक के रूप में राम मंदिर निर्माण को लेकर संघर्ष करने वाले रामभक्तों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए जोर जोर से जय श्री राम के जयकारे लगाए। इसके बाद नगर के चाऊपूरा शिव मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा स्वार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन कुमार,भाजयूमो के पूर्व जिलाध्यक्ष व कारसेवक दीप गोयल, कारसेवक गनपत चंद्रा, शेखर गुप्ता, ओम प्रकाश जैन, बाबूराम दिवाकर, बबलू शर्मा प्रीतम सिंह मौर्य, कपिल गुप्ता, महेन्द्र मौर्य, अर्जुन गुप्ता, अमित सक्सेना, विनोद पाल आदि मौजूद रहे।
 शहर में घर-घर में 5-5 दीपक जलाकर बुधवार को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन के महोत्सव का जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हुआ इस दौरान कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई। बुधवार की शाम को दीपक जलाए गए सालों बाद आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का सपना पूरा पूरा हुआ। बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। राम भक्तों ने एवं भाजपा नेताओं ने 5-5 दीपक जलाकर राम मंदिर के भूमि पूजन उत्सव का जश्न मनाया। साथ ही मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फली खा ने भी अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन की खुशी में अपने घर में दीए जलाए। रामलीला कमेटी कोसी मार्ग के अध्यक्ष शिव जी गर्ग एवं महामंत्री वीरेंद्र गर्ग के आव्हान पर कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों में श्री राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन की खुशी में अपने अपने घरों में दीए जलाए। मंदिरों में भी सजावट देखने को मिली शहर के मोहल्ला कुचा देवी दास में भी दिए जलाकर श्री राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव मनाया गया।

No comments

Powered by Blogger.