जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य पारस दास जैन की ह्र्दयगति रुकने से हुई मृत्यु
गौरव जैन
रामपुर। जैन समाज रामपुर के सबसे वरिष्ठ सदस्य पारस दास जैन की 5 अगस्त की देर शाम को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे जैन समाज मे शोक की लहर दौड़ गई। पारस दास जैन का जन्म 25 फरवरी 1925 को हुआ था , जैन इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज के संस्थापक सदस्य थे तथा कई वर्षों तक समाज के शिक्षा मंत्री रहे। भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रेरणास्रोत रहे। रामपुर की विभिन्न संस्थाओं के कर्मठ सहयोगी रहे। रामपुर की एजुकेशन सिस्टम में उनको हमेशा याद किया जाएगा। वह रामपुर खंडेलवाल ग्रुप के संस्थापक एवं बहुत उदार हृदय के व्यक्ति थे। रामपुर के गरीब बच्चों को हमेशा मुफ्त पढ़ाई करवा कर उनका उज्जवल भविष्य बनाया जिनमें से आज कुछ छात्र-छात्राएं सरकारी नौकरियों में उच्च पद पर है। रामपुर जैन समाज के स्मरणीय स्तंभ के रूप में इनको जाना जाएगा। पारस दास जैन अंत समय तक बिल्कुल स्वस्थ रहे व इच्छाशक्ति से भरपूर रहे। आहिक्षेत्र में भी इनकी सक्रियता निरंतर रूप से रही एवं आहिक्षेत्र में विभिन्न पदों पर तथा कई वर्षों से मार्गदर्शक के रुप में अपनी सेवाएं देते रहे।
No comments