Header Ads

सबसे तेज खबर

एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन प्रकरण में 05 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 22-12-2019 को थाना गंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-832/19 धारा 147,148,149, 143,186,188,336,436,427,353 भादवि व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम 25 नामजद व 300-400 अज्ञात पंजीकृत हुआ था। दिनांक 26-08-2020 को उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे 05 अभियुक्तगण जब्बार कमाल पुत्र अमानत कमाल निवासी मौ0 मदीना मस्जिद के पास बरेली गेट थाना गंज, आमिर पुत्र अजीम निवासी हल्के वाली ज्यारत थाना गंज, जाहिद उर्फ दत्तू पुत्र सूखा निवासी मौ0 पीपल टोला फव्वारा चौराहा थाना गंज, मुनीर पुत्र नादर मियां निवासी मौ0 बजरिया फतेह अली खां थाना गंज, गुल्लू मियां पुत्र मुन्ने मियां निवासी मौ0 घेर मुबारक शाह थाना गंज को पहाड़ी गेट से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण जब्बार कमाल तथा आमिर उपरोक्त दिनांक 22-12-2019 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 655/19 धारा 147,148 ,149, 143, 186,188,553,332,333,435,336, 427, 325 भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम नाजिम आदि 116 नामजद तथा 1000 से अधिक अज्ञात में भी वांछित चल रहे थे।

No comments

Powered by Blogger.