Header Ads

सबसे तेज खबर

क्वालिटीबार को फर्जी तरीके से अलाट कराने में तत्समय आवंटन समिति का एक और सदस्य गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 21-11-2019 को वादी अनंगराज सिंह राजस्व निरीक्षक द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीरी सूचना दी थी कि जिला सहकारी संघ लिमिटेड के तत्कालिक सभापति सैयद जफर अली जाफरी व तन्जीन फात्मा पत्नी मौ0 आजम खां तथा अब्दुल्ला आजम खां पुत्र  मौ0 आजम खां निवासीगण जेल रोड थाना गंज ने धोखाधडी करके क्वालिटीबार को फर्जी तरीके से अपने नाम अलाट करा लिया था। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन, रामपुर पर मु0अ0सं0-943/19 धारा 420/467/468 /471/120बी भादवि पंजीकृत हुआ था। विवेचना सेे अभियुक्ता तन्जीन फात्मा एवं अब्दुल्ला आजम खां पूर्व में जेल जा चुके हैं।
 पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियोग की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम गठित की गयी। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आया एक अभियुक्त लाखन सिंह पुत्र गोपी निवासी ग्राम गुजरोला थाना भोट को  आज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त तत्समय आवंटन समिति का सदस्य था। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

No comments

Powered by Blogger.