आरटीओ कार्यालय में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने में 08 अभियुक्तगण गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर।दिनांक 25-08-2020 को थाना सिविल लाइन वादी अजय तिवारी आरटीओ कार्यालय द्वारा थाना सिविल लाइन पर सूचना दी थी कि राजा सैनी आदि 09 नामजद तथा कुछ अज्ञात व्यक्ति आरटीओ कार्यालय के बाहर अवैध रूप से कुर्सी मेज डालकर कार्यालय में आने-जाने वाले व्यक्तियों से धोखाधडी करके काम के बहाने पैसा लेते है। आम जनता को परेशान करते है और कार्यालय तैनात कर्मचारियों को परेशान, गाली गलौच एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते है। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन पर राजासैनी आदि 09 नामजद व अन्य अज्ञात साथी पंजीकृत हुआ था। दिनांक 26-08-2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित 08 अभियुक्तगण राजाराम सैनी पत्र मुन्नीलाल निवासी अजीतपुर, बुद्धसैन पुत्र रामकुवर निवासी ज्वालानगर , रामपाल पुत्र दिलसुख निवासी बजावाला, राजपाल पुत्र राधेश्याम निवासी पंजाब नगर , अब्दुल गनी पुत्र इकराम हुसैन निवासी शहजादनगर , फरमान पुत्र खलील निवासी जुठिया, इब्ने अली पुत्र कल्बे अली निवासी नई बस्ती अजीतपुर , इफ्तेकार पुत्र अफसर अली निवासी अजीतपुर को आरटीओ कार्यालय के सामने से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
No comments