Header Ads

सबसे तेज खबर

अपराध से अर्जित 06 करोड, 80 लाख 20 हजार रूपये की सम्पत्तियों को किया गया कुर्क

गौरव जैन

टांडा। न्यायालय जिलाधिकारी रामपुर के वाद संख्या -1675/2018 में दिये गये आदेश के क्रम में दिनांक 06-08-2020 को रामपुर पुलिस द्वारा गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14(1) में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत अपराध से अर्जित 06 करोड, 80 लाख 20 हजार रूपये की सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है।
गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी ग्राम दढियाल मुस्तेहकम थाना टाण्डा के विरूद्ध थाना टाण्डा पर गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान द्वारा आपराधिक कृत्यों जैसे अवैध खनन में लिप्त रहकर अवैध रूप से धन अर्जित कर सम्पत्ति अर्जित की गयी है। दिनांक 21.11.2019 को अभियुक्त गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान की मृत्यु हो गयी थी। मृतक गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान की मृत्यु होने के उपरान्त उसकी सभी चल व अचल सम्पत्ति उसके वारिस पुत्र और पत्नी के नाम हो गयी थी जिसे कुर्क किया गया।
सम्पत्ति का विवरणः-

ग्राम दढियाल मुस्तेहकम थाना टाण्डा में 09 खाता संख्या है जिनका विवरण निम्न हैः- 
01- खाता संख्या-667, गाटा संख्या-591, रकबा-0.510 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर 1/6 भाग रकबा 0.085,
02-खाता संख्या-196, गाटा संख्या-615क, रकबा-0.105 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर 1/4  रकबा 0.026,
03- खाता संख्या-194, गाटा संख्या-616क, रकबा-0.097 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर 1/3  रकबा 0.032,
04- खाता संख्या-195, गाटा संख्या-638क, रकबा-0.243 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर रकबा 0.243,
05- खाता संख्या-193, गाटा संख्या-642, रकबा-0.206 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर रकबा 0.206,
06-खाता संख्या-193, गाटा संख्या-640क, रकबा-0.166 हे0 अंश भाग पूर्ण भाग खतौनी के आधार पर रकबा 0.166,
07- खाता संख्या-45, गाटा संख्या-647क, रकबा-0.016 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर 1/2 रकबा 0.008,
08- खाता संख्या-48, गाटा संख्या-513, रकबा-0.749 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर 1/7 रकबा 0.107,
09-खाता संख्या-1103, गाटा संख्या-1460क, रकबा-1.781 हे0 अंश भाग खतौनी के आधार पर 1/2 रकबा 0.890,
10-ग्राम अलीनगर जांगीर तहसील व थाना स्वार में स्थित गाटा संख्या-02, रकबा 2.003 हे0 अंश पूर्ण भाग इसमें स्टोन क्रेशर जो कि हुसैन स्टोन क्रेशर के नाम से दर्ज है। 
11- ग्राम दढियाल में 04 मकान क्रय/विक्रय किये हुए हैं। 
12- एसी केबिन, एसटीडी, बूम एटदारेट आम्र्स मशीन जो सरकारी दस्तावेजों में गुलाम हुसैन की फर्म मैसर्स हुसैन स्टोन क्रेशर ग्राम अलीनगर जागीर जाल्फा नगलिया तहसील स्वार के नाम से पंजीकृत एवं दर्ज हैं।
 कुर्क हेतु शेष निम्न सम्पत्तियों के बारे में जानकारी की जा रही हैं जिनकी अनुमानित कीमत-01 करोड, 05 लाख 20 हजार रूपये है।जिनमे एक गाडी टाटा स्कार्पियों सफेद रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर यू0के0-18बी 9795, एक मोटर साईकिल टी.वी.एस नम्बर यूपी 22एए 6181, एक डम्पर रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 22टी 7619 हैं,  एक पोपलेन मशीन, एक रायल इन्फील्ड मोटर साईकिल रजि0 नम्बर यू0के0 18एफ 9407 है।
जनपद रामपुर पुलिस द्वारा समय-समय पर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही की जाती रहेगी।

No comments

Powered by Blogger.