आजम खाॅ का करीबी एवं 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त रानू गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। एसओजी व थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त रानू उर्फ शाह नवी को पहाड़ीगेट चौराहा से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर लूटपाट किये गये 500-500 रूपये के कुल 12 नोट पुरानी करेंसी कुल 6000 रूपये की नगदी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा डूंगरपुर स्थित आसरा कालौनी की भूमि पर बने मकानों में तोड़फोड़, मारपीट, लूटपाट और छेड़खानी आदि करने के सम्बंध में वर्ष-2019 से निम्न 07 अभियोगों में वाॅछित चल रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही दिनांक 27-07-2020 को की गई थी। लगातार फरार होने की स्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गंज, वीरेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0,निरीक्षक वीरपाल सिंह निरीक्षक अपराध, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रिंस शर्मा एवं थाना गंज व एस0ओ0जी0 टीम शामिल रही।
No comments