Header Ads

सबसे तेज खबर

दुकान में छापेमारी के दौरान व्यापारी ने फ़ूड इंस्पेक्टर पर लगाया 6 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

गौरव जैन


 रामपुर। कोरोना वाइरस की वजह से पहले से ही व्यापारी वर्ग परेशान है लॉकडाउन खुलने के बाद भी  सप्ताह में केवल 5 दिन दुकाने खोली जाती है। इन 5 दिनों में भी दुकानदार की इतनी कमाई नहीं हो पाती जितनी उस पर सरकार के द्वारा कोरोना वाइरस से बचाव की गाइडलाइंस को लेकर प्रशासन द्वारा जुर्माना पड़ जाता है। व्यापारी को बिजली का बिल, सेल टेक्स जैसे कई टैक्सों का भुगतान भी करना पड़ता है। उसके बाद फूड डिपार्टमेंट द्वारा दुकानों पर छापेमारी भी की जा रही है लेकिन फ़ूड डिपार्टमेंट के अधिकारी इस समय अपनी मनमानी पर उतारू है छापेमारी के दौरान व्यापारी को डरा धमकाकर  फूड इंस्पेक्टर जमकर रिश्वत ले रहें है ऐसा ही एक मामला रामपुर के मुरसेना गांव का सामने आया है। गाँव मुरसेना निवासी महबूब पुत्र घसीटा का आरोप है कि मंगलवार को फूड इंस्पेक्टर संदीप सिंह मय टीम के साथ सैंपलिंग करने के लिए गांव मुरसेना आये थे जहां उन्होंने उसकी दुकान महबूब किराना स्टोर पर छापेमारी की और सरसों के तेल के सैंपल लिए। महबूब ने आरोप लगाते हुए बताया कि संदीप सिंह ने उन पर मिलावटी सामान बेचने का मुकदमा लगाने की धमकी देते हुए तथा मामला निपटाने के लिए दस हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग करने लगे। मेहबूब ने मुकदम दर्ज होने के डर से फूड इंस्पेक्टर संदीप सिंह को 6 हज़ार रुपये दे दिये जिसे वो लेकर चले गए साथ मे सरसों के तेल की 4 बोतलें एक कागज पर हस्ताक्षर करवा कर ले गए। मेहबूब ने इसकी शिकायत व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी एवं जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा से की है। संदीप अग्रवाल सोनी ने व्यापारी मेहबूब को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम व्यापारी को डर कर लूटने नहीं देंगे। रिश्वतखोर फ़ूड इंस्पेक्टर संदीप सिंह के खिलाफ एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपेंगे और संदीप सिंह के ऊपर मामले की जाँच कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.