Header Ads

सबसे तेज खबर

डायल-112 पीआरवी द्वारा बचाई गई महिला की जान

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 10-08-2020 को समय 09ः27 बजे डायल-112 की पीआरवी-1397 अपने निधार्रित स्थान फोटो चुंगी पर खडी थी तभी एक काॅलर द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला काफी देर से आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रेक पर खडी है। पीआरवी कर्मचारियों द्वारा तुरन्त मौके पर पहुॅचकर रेलवे ट्रैक पर खडी महिला को रेलवे ट्रेक से हटाया गया, जिससे उसकी जान बच सकी। रेलवे ट्रेक से महिला को हटाने के 02 मिनट के बाद ही ट्रेन आ गयी। महिला द्वारा पूछने पर बताया गया कि उसका पति कुछ काम नही करता है और आये दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है। इसलिए वह आत्महत्या कर रही थी। महिला के परिजनों को सूचना देकर उसके घर भिजवा दिया गया। महिला को बचाने वाली पीआरवी टीम में कमाण्डर-हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, सब कमाण्डर कांस्टेबल अमरेन्द्र सिंह, पायलट कांस्टेबल चालक शकील अहमद शामिल रहें।

No comments

Powered by Blogger.